Welcome to Gujarat Bullion Refinery Limited
गुजरात बुलियन रिफाइनरी लिमिटेड
देश की आजादी के पश्चात भारत सरकार ने वर्ष 1954 में कैवल चार रिफाइनरी को मान्यता प्रदान की थी
उन चार कंपनियों में से गुजरात की एक मात्र पायोनियर सोने एवं चांदी की रिफाइनरी जो कि गुजरात बुलियन रिफाइनरी लिमिटेड आज भारत की जनता को अपनी उत्तम गुणवत्ता के साथ - साथ उत्कृष्ट अविरत सेवाएं प्रदान कर रहे हैं
कंपनी के साथ जुड़े हुए सभी प्रतिभाशाली व्यक्तित्व वाली टीम के बिना यह संभव नहीं है
इसलिए पूरी टीम को इसका श्रेय जाता है
गुजरात बुलियन रिफाइनरी लिमिटेड ने अपनी सेवाएं शुद्ध सोने चांदी के सिक्कों के अलावा दवा कंपनी , इंजीनियरिंग कंपनी , इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रीकल कंपनियों को सेवाएं प्रदान की है
कंपनी को सोने और चांदी की जरी जरदोशी में भी निपुणता हासिल है
कंपनी ने समय के साथ अपने टैक्निकल नो हाउ एवं अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए दुनिया की सर्वश्रेष्ठ मशीनरी एवं लैबोरेटरी को समय-समय पर अपग्रेड किया है
आज कंपनी के स्थापक की पांचवीं पिढी अपनी उच्च गुणवत्ता के साथ -साथ अपनी दिर्घद्रष्टी से समाज के हर वर्ग के कंपनी के जुड़े हुए तमाम लोगों को लाभान्वित कराया है
गुजरात बुलियन रिफाइनरी लिमिटेड आज अहमदाबाद और सूरत में अपनी स्वंयम की ओफिस द्वारा समग्र देश के साथ -साथ अंतरराष्ट्रीय सेवाएं प्रदान कर रहे हैं
आपने जो हम पर इतने दशकों तक विश्वास बनाए रखा और हम उस विश्वास को हमेशा बनाए रखेंगे
यह जानकारी गुजरात के साथ -साथ हिन्दी हमारी मातृभाषा में बनाने से सभी को गुजरात बुलियन रिफाइनरी लिमिटेड की जानकारी उपलब्ध कराई गई है
आपको बहुत जल्दी कंपनी की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी